Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

बच्चों के लिए एक्शन और एडवेंचर गेम्स

Posted at: Jun 4 2017 2:31PM
thumb

जो बच्चे इंडोर गेम में रुचि रखते हैं उनके लिए नए-नए गेम्स आए हैं। बच्चों की इसी फीलिंग्स को ध्यान में रखकर समर वैकेशंस में रोमांच को बढ़ाने के लिए एक्शन और एडवंचर्स गेम्स की सीरीज आ चुकी है। जिन्हें वर्ल्ड की बेस्ट इंटरटेनमेंट कंपनियों ने बच्चों के लिए विशेषतौर पर तैयार किया है। इस सीजन में इन गेम्स की सिक्वेल भी लांच किए गए हैं। 
इन गेम्स में खासकर फाइनल फेनटेंसी, मिरर ऐज, नो मेन्स स्कॉय, एक्स कॉम-2, स्ट्रीट फाइटर, फॉर क्राई प्राइबल, अनचार्टेड फोर, डार्क सोल्स-3 की डिमांड ज्यादा बढ़ी है। इन गेम्स को डाउनलोड कर प्लेस्टेशन 4 और कम्प्यूटर पर अपलोड किया जा सकता है। 
डार्क सोल्स-3 में मिलेंगे हर कदम पर खतरनाक दुश्मन
इस गेम में छोटे-छोट टफ लेवल हैं। हर कदम पर हीरो को खतरनाक दुश्मन मिलते हैं। जिन्हें मारने के लिए ट्रिक्स की जरूरत होती है। इसे एक्सबॉक्स प्लेटफॉर्म पर भी खेला जा सकता है। गेम का मेन पब्लिशर फ्रॉम सॉफ्टवेयर है। यह गेम सोल्स और डार्क की सोल्स की तीसरी सीरीज है।
स्ट्रीट फाइटर का नया सिक्वेल
स्ट्रीट फाइटर वी, स्ट्रीट फाइटर सीरीज में यह सिक्वेल फरवरी में लांच हुआ है। इसकी खासियत इसके शानदार ग्राफिक्स आॅट्रेक्शन और स्ट्रीट फाइटिंग है। गेम का पब्लिशर केपकॉम है। इसे प्लेस्टेशन 4 के अलावा माइक्रोसाफ्ट और विंडोज पर खेला जा सकता है।
सिंगल प्लेयर मोड पर खेल सकते हैं फाइनल फेंटेसी
यह एक एक्शन रोल प्लेइंग गेम है। यह फेबुला नोवा क्रिस्टेलियन फाइनल फैंटेसी की सीरीज है। इसे सिंगल प्लेयर मोड पर खेला जा सकता है। गेम की खासियत इसका डार्क एडमॉसफेयर और रियल ह्यूमन कैरेक्टर्स है, जो रोमांच को बढ़ाने के लिए माना जाता है।