Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

मूवी रिव्‍यू

सबके लिए नहीं है ''रुख'' की कहानी

Posted at: Nov 3 2017 4:43PM
thumb

मुंबई। एक बात पहले ही साफ कर देनी जरूरी है कि ‘रुख’ वीकेंड पर एन्जॉय करने वाला सिनेमा नहीं है। जिस तरीके से इसे बनाया गया है, उससे जान पड़ता है कि इसे मास के लिए ध्यान में रख कर नहीं बनाया गया है। हालांकि फिल्म की जो कहानी है, उसमें तेज गति वाली एक सस्पेंस थ्रिलर की तमाम संभावनाएं मौजूद थीं, साथ ही भावनापूर्ण दृश्यों की भी काफी संभावना थी, लेकिन लेखक-निर्देशक अतनु मुखर्जी ने इस कहानी को अपने तरीके से कहने की कोशिश की है। यह फिल्म दिखाती है कि अपने परिवार के भविष्य की चिंता में कोई व्यक्ति कहां तक जा सकता है।
 
दिवाकर माथुर (मनोज बाजपेयी) मुंबई में एक चमड़े का कारखाना चलाता है। उसकी फैक्ट्री संकट में है। वह अपने पार्टनर रोबिन (कुमुद मिश्रा) से पैसों का इंतजाम करने के लिए कहता है, लेकिन रोबिन उसे उधार लेकर काम चलाने को कहता है और कुछ समय बाद पैसों का बंदोबस्त करने का आश्वासन देता है। दिवाकर कहीं से उधार लेकर फैक्ट्री के कर्मचारियों और दूसरे बकायों का भुगतान करता है। अपने पार्टनर रोबिन के कामों की वजह से दिवाकर भारी मुसीबत में आ जाता है। दरअसल रोबिन सउदी सिंडिकेट के जरिये काले धन को सफेद करने का काम करता है, जिसके बारे दिवाकर को कोई पुख्ता जानकारी नहीं होती। इस मनी लॉन्ड्रिंग की जांच सीबीआई के पास है, वह दिवाकर से पूछताछ करने पहुंचती है और फैक्ट्री को बंद करने का आदेश देती है। दिवाकर पर दोहरी मुसीबत आ जाती है। सीबीआई जांच की वजह से फैक्ट्री पर तो ताला लग ही जाता है, वादे के मुताबिक रोबिन समय पर पैसों का इंतजाम करने की बजाय हाथ खड़े कर देता है।
 
दिवाकर इन हालात में घर से कई-कई दिन गायब रहता है। उसकी पत्नी नंदिनी (स्मिता ताम्बे) को इन सब बातों की थोड़ी भनक लगती है और वह मामले के बारे में पूछती है। दिवाकर उसे सब कुछ ठीक करने का भरोसा देता है। एक दिन वह घर से निकल कर अपने पिता से मिलने जाता है, जो अल्जाइमर से पीड़ित हैं। दोनों शतरंज खेल रहे होते हैं कि दिवाकर अपने पिता से जाने की बात करता है। उसके पिता कहते हैं- अभी खत्म नहीं हुआ है। दिवाकर कहता है- फिर से शुरू करेंगे। जल्दी ही।
 
और फिर वापस लौटते समय एक ट्रक से उसकी कार की टक्कर हो जाती है। दिवाकर की वहीं मृत्यु हो जाती है। उसका बेटा ध्रुव (आदर्श गौरव) बोर्डिंग स्कूल पढ़ता है। तीन साल पहले उसने अपने मुंबई के स्कूल में अपने एक क्लासमेट की टांगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया था। इस कारण उसे स्कूल से निकाल दिया गया और उसके पिता दिवाकर ने उसे बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया। पिता की मौत की खबर सुन जब ध्रुव वापस लौटता है तो उसे अपनी मां की चुप्पी बहुत असामान्य लगती है। उसे लगता है, उससे कुछ छिपाने की कोशिश की जा रही है। वह अपने तरीके से चीजों का पता लगाने की कोशिश करता है। उसे यह पता लगता है कि उसके पिता का पार्टनर रोबिन अपने पापों का ठीकरा उसके दिवंगत पिता के सिर फोड़ने की फिराक में है। एक दिन ध्रुव को यह यकीन हो जाता है कि उसके पिता का एक्सीडेंट नहीं मर्डर हुआ है।
 
मूल रूप से यह पिता-पुत्र के रिश्तों के साये में बुनी गई एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। लेकिन करीब पौने दो घंटे की इस फिल्म की सबसे बड़ी दिक्कत है कि यह बहुत धीमी है। इंटरवल तक फिल्म का कथ्य स्पष्ट रूप से स्थापित नहीं हो पाता। यह भ्रम दिमाग में रह-रह कर दस्तक देता रहता है कि आखिर निर्देशक कहना क्या चाहते हैं। हालांकि इंटरवल के बाद चीजें पटरी पर लौटती हैं। क्लाईमैक्स में बहुत सारी बातें साफ हो जाती हैं। सुजॉय घोष निर्देशित और विद्या बालन स्टारर ‘कहानी’ में भी सारे राज अंत में ही खुलते हैं, वैसे ही इस फिल्म में भी है। पर ‘कहानी’ में जो रोचकता थी, वह ‘रुख’ में नदारद है। पूरे फिल्म में माहौल बहुत बोझिल-सा है। प्रस्तुतीकरण और पटकथा ठीक होते हुए भी फिल्म बहुत असर नहीं छोड़ पाती।