Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

हॉलीवुड

लाड़-प्यार में बिगाड़ने में फर्क होता है :रॉबर्ट्स

Posted at: Nov 15 2017 6:07PM
thumb

लंदन। हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स ने कहा है कि लोगों को समझना चाहिए कि बच्चों को प्यार करने और लाड़-प्यार के चक्कर में उन्हें बिगाड़ने में फर्क होता है। 

फिल्म  वंडर  में जूलिया ने एक मां की भूमिका निभायी है। फिल्म में अभिनेता जैकब ट्रेंबले भी नजर आएंगे जिन्होंने ऑगी पुलमेन नामक एक युवा का किरदार निभाया है जो ट्रीचर कॉलिन्स नाम की एक दुर्लभ अनुवांशिक विकृति से पीडित है। 
 
फीमेल फर्स्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रॉबर्ट्स ने कहा, मेरा मानना है कि कुछ लोग बिना शर्त प्रेम करने और लाड़-प्यार से बिगाड़ने में फर्क नहीं कर पाते। मेरा कोई भी बच्चा कभी नहीं सोचेगा कि मुझे इस अंतर से कोई समस्या होगी। 
 
रॉबर्ट्स ने कहा, मैं बेशक उन्हें बिना किसी शर्त के प्यार करती हूं। वह जब भी कुछ गलत करते हैं तो मैं उनसे कहने की कोशिश करती हूं कि इससे तुम्हें इस घर में मिलने वाले प्यार में कमी नहीं आएगी लेकिन तुम्हें अपना होमवर्क पूरा करना होगा। क्योंकि मेरा मानना है कि इससे बच्चे सुरक्षित भी महसूस करते हैं।