Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

ज़रा हटके

ये हैं दुनिया की 5 सबसे अजीबो गरीब वेब साइट, इन्हें भूलकर भी न खोलें

इन्टरनेट की दुनिया में ऐसी कई वेबसाइट हैं जो बनाई तो गई है और कई दशकों से ऑनलाइन भी है पर किसी को यह नहीं पता की आखिर ये इन्टरनेट पर है क्यों। आखिर इनका काम है क्‍या ।
Posted at: Feb 2 2018 8:26PM
thumb

इन्टरनेट की दुनिया में ऐसी कई वेबसाइट हैं जो बनाई तो गई है और कई दशकों से ऑनलाइन भी है पर किसी को यह नहीं पता की आखिर ये इन्टरनेट पर है क्यों। आखिर इनका काम है क्‍या ।
आज हम आपको ऐसी कुछ वेबसाइटों के बारे में बताने जा रहा हैं। हालांकि ये काफी डरावनी भी है। हां एक बात और...आपने इस से पहले शायद ही इनके बारे में सुना हो। इन्‍हे भुलकर भी न खोलें।
टेनज़ीन (Tanasinn)
 टेनज़ीन (Tanasinn)नामक इस वेबसाइट को खोलते ही आपको बैकग्राउंड में अजीब सी आवाज सुनाई देगी। यह रहस्यमयी आवाज क्या कह रही है कोई नही जानता और अगर आप इसके किसी लिंक पर क्लिक करते है तो आपको कई कोड दिखाई देंगे जो अपने आप स्क्रॉल होते जायेंगे। और साथ ही वेबसाइट पर म्यूजिक सुनने के लिए एक अजीबोगरीब पॉप-अप खुद-ब-खुद खुलकर सामने आता है। इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने भयानक म्यूजिक सीरीज खुल जाएगी। जो आपको बहुत डरा सकते है।
सेंटीमेंटल कॉर्प 'Sentimentalcorp'
 सेंटीमेंटल कॉर्प 'Sentimentalcorp' इस वेबसाइट को खोलने के बाद आपको एक कपल टीवी देखते हुए नजर आएगा। उनके सामने आपको एक टी.वी स्क्रीन लगी दिखाई देगी जिस पर अंग्रेजी में लिखा होगा 'nothing' वहीं जब आप स्क्रीन को स्क्रॉल करते हुए साइट पर ऊपर की ओर जाएंगे तो बहुत सी फोटो नजर आएंगी। इन तस्वीरों पर आप क्लिक करेंगे तो कुछ अजीब और डरावनी विडियो के लिंक आपके सामने आएंगे। इन्हें खोलने की भूलकर भी भूल न करना क्योंकि हो सकता है कि आप इनके भीतर की वीडियो देखकर डर जाएं। 
सूपरबैड (Superbad)
सूपरबैड (Superbad) नामक वेबसाइट देखने में ही कुछ अजीबोगरीब है। इसके होमपेज पर आप क्या पाएंगे ये आपको समझ में नहीं आने वाला। एक्सेस के बाद स्क्रीन एक पिन जैसी डायग्राम आता है, साथ में कुछ लाइन देखने को भी मिलेंगी। आप जैसे ही इस पिन पर क्लिक करेंगे एक अजीब एलेमेंट स्क्रीन पर आ जाएगा।  यदि आप इनमें से किसी पर क्लिक करते हैं तो एक नया diagram सामने होंगा जो चार भागों में बंट जाता है। इसका अर्थ समझ पाना मुश्किल है। आपने इससे पहले शायद ही कोई ऐसी वेबसाइट देखी होगी। आप जैसे-जैसे क्लिक करते जाएंगे आपके सामने अजीब-अजीब आकृति बनती जाएंगी। सबसे अजीब बात तो यह है कि जब आप वापस होमपेज पर जाकर फिर से इसे दोहराने की कोशिश करेंगे तो इस बार आपके सामने कोई नई आकृति आएगी। इसे देखकर आप चौंक जाएंगे।वेबसाइट अपने नाम की तरह बुरी है। अगर आपने शुरू में ही ध्यान दिया होगा तो 'सूपरबैड' वेबसाइट का नाम पड़ा होगा। 
'नो बडी हेयर' (Nobodyhere) 
'नो बडी हेयर' (Nobodyhere) नाम की इस वेबसाइट के होमपेज पर प्रवेश करते ही आपको एक इन्सान की एनीमेशन दिखाई देगी जिसमे वह कंप्यूटर पर कुछ टाइप कर रहा होता है।साइट के टॉप पर लेंग्वेंज आइकन दिए गए हैं। सबसे अजीब बात यह है कि होम पेज पर फेसबुक का एक चिन्ह भी बना हुआ है जिस पर कर्सर लेकर जाते ही एनीमेशन में दिखाई दे रहा इंसान कुछ ऐसा करता है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे। वहीं नीचे आपको रेंडम वर्ड की लिस्ट दिखाई देगी। इन शब्दों में से आप जैसे ही किसी वर्ड पर माउस रखेंगे तो दूसरी तरफ आपको उसी से सम्बन्धित एक सेंटेंस नजर आएगा।जब आप किसी वर्ड पर क्लिक करेंगे तो एक पेज खुल जायेगा जिसमें उस से सम्बन्धित एक कोड आपको दिखाई देगा। इनका क्या मतलब है समझ पाना बेहद मुश्किल है।
जोम्बो (Zombo) 
जोम्बो (Zombo) नामक यह वेबसाइट बहुत ज्यादा ही अजीब है। वेबसाइट में बड़ी अजीब बीत यह देखने को मिलती है कि इसके होमपेज पर जाते ही आपको एक आवाज सुनाई देगी जो बार-बार रिपीट होती रहेगी। वहीं वेबसाइट पर लोडिंग साइन नजर आएगा। अगर आप इस पेज को घंटों खोले रखें तो भी यह लोड नहीं होगा।  
अब सवाल यह उठता है कि आखिर ये अजीबोगरीब वेबसाइट किसलिए और किसके लिए बनाई गई है। फिलहाल इस बात का जवाब किसी के पास नहीं है।