Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

विदेश

नए साल पर चीन ने बोनस में बांटे इतने पैसे कि थैलों में भरकर ले गए एंप्लॉयीज

Posted at: Feb 5 2018 6:21PM
thumb

चीन में नववर्ष के मौके पर लोग अपने परिवार के साथ इन दिनों को सेलिब्रेट कर रहे है। चीन की कई कंपनियों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है। इस मौके पर कंपनियां अपने एंप्लाई को बोनस बांट रही है। चीन की फांगदा स्पेशल स्टील टेक्नोलॉजी कंपनी ने अपने एंप्लॉयीज को 163 करोड़ रुपए बोनस के रूप में दिए हैं। 
कंपनी की स्टील यूनिट में करीब 5 हजार एम्प्लॉयी हैं। फांगदा की सेल्स से सालाना आय 82,000 करोड़ रुपए है। पिछले 7 साल में कंपनी 1,630 करोड़ रु. बोनस दे चुकी है। यह राशि नकद में दी गई। हर एक एंप्लाई को करीब 3.50 लाख रु. कैश मिले। कंपनी ने रिटायर हो चुके और 60 से ज्यादा उम्र वाले वर्कर्स को भी बोनस दिया गया। नकद पैसे मिलने पर एंप्लाई बड़े-बड़े थैलों में पैसे भरकर ले गए।