Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

खेल

Khelo India Games : फाइनल में पहुंचे झारखंड के ये तीन मुक्केबाज

Posted at: Feb 8 2018 11:10AM
thumb

नई दिल्ली। खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के पहले संस्करण में बुधवार को झारखंड के तीन मुक्केबाजों ने अपने-अपने भारवर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेले रॉय 46 किलोग्राम भारवर्ग, कृष्णा जोडा 48 किलोग्राम भारवर्ग और नेहा टांटू बाई लड़कियों की 48 किलोग्राम भारवर्ग ने प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई।
अच्‍छा प्रदर्शन जारी रखेंगे 
जोडा ने कहा कि हमने कुछ कठिन प्रतिद्वंद्वियों को हराया। हर कोई कहता है कि महाराष्ट्र और हरियाणा के पास मजबूत मुक्केबाज हैं। आज हमने दोनों राज्यों के मुक्केबाजों को हराया। उम्मीद है कि हम अच्छे प्रदर्शन को जारी रखेंगे।
फाइनल में चानू का सामना पूनम से
मणिपुर की बेबीरोजीसाना चानू लड़कियों के 52 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में हरियाणा की पूनम का सामना करेगी। इन दोनों का सामना 2017 जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में भी हो चुका है। उस मैच में पूनम ने बाजी मारी थी।
सपना का मुकाबली आशालता से 
एक अन्य मुकाबले में राजस्थान की सपना ने मिनोजरम की वैलहरीतिपुयिया को एक अंक के अंतर से हराया। सपना का सामना मणिपुर की आशालता चानू से होगा जिन्होंने हरियाणा की प्रीती दाहिया को 3-2 के अंतर से हराया। फाइनल में मणिपुर, महाराष्ट्र और पंजाब के सबसे अधिक खिलाडिय़ों ने जगह बनाई हैं।