Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

आॅटो एक्सपो में लॉन्‍च हुई ये 7 लाख की साइकिल, जानें इसकी खासियत

Posted at: Feb 9 2018 4:00PM
thumb

ग्रेटर नोएडा। प्रीमियम एवं स्पोर्ट साइकिल बनाने वाली कंपनी स्टारकेन स्पोर्ट्स ने आॅटो एक्सपो में 6.9 लाख रुपए की जायंट टीसीआर एडवांस्ड एसल मगलिया रोसा साइकिल और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चलने वाली साइकिल प्रोपेल एडवांस्ड डिस्क का उन्नत संस्करण लॉन्च किया है। 
कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि आॅटो एक्सपो में कई नए और नवाचारी उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। उसने प्रोपल एडवांस्ड डिस्क के उन्नत संस्करण को दुनिया का सबसे तेज साइकिल होने का दावा करते हुए कहा कि इसका वजन भी चार किलोग्राम से कम है। यह मैदानी इलाकों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चल सकती है। इसकी कीमत 3.6 लाख रुपए है। 'टूर दी फ्रांस' के वर्ष 2017 के विजेता माइकल मैथ्यूज ने इस साइकिल का इस्तेमाल किया था। 
उसने कहा कि जायंट टीसीआर एडवांस्ड एसल मगलिया रोसा की कीमत 6.9 लाख रुपए है। विश्व के नंबर एक साइक्लिस्ट टॉम डुमलीन ने 'जीरो दी ईटालिया' का 100वां संस्करण जिस साइकिल से जीता था उस साइकिल का स्पेशल एडिशन है जायंट टीसीआर एडवांस्ड एसल मगलिया रोसा। इसके साथ स्टारकेन ने 'आॅन रोड', 'एक्स रोड' और 'आॅफ रोड' कैटेगरी की 18,000 रुपए से लेकर पांच लाख रुपए की रेंज में कई साइकिलों का प्रदर्शन किया है। 
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण पाटील ने कहा कि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा साइकिल निर्माता होने के बावजूद भारत में पिछले कुछ साल में बेसिक यूटिलिटी साइकिल की बिक्री घटती जा रही है जबकि प्रीमियम श्रेणी की साइकिलों की मांग बढ़ रही है। इसके मद्देनजर उनकी कंपनी के लिए भारत प्रमुख बाजार के रूप में उभर रहा है।