Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

40,000 लोगों ने बुक कराई मारुति की नई स्विफ्ट कार

Posted at: Feb 10 2018 4:59PM
thumb

मुंबई। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की स्विफ्ट एक लोकप्रिय कार है और बहुत से लोग इस कार को खरीदने के लिए पहल देते हैं। भारत में स्विफ्ट की बुकिंग्स पिछले महीने शुरू हुई थी और 9 फरवरी से इसकी बिक्री शुरू हो गई है। गौर करने वाली बात यह है कि अभी तक 40,000 लोगों ने नई स्विफ्ट को खरीदने के लिए बुकिंग कर दी है। 
कंपनी के मुताबिक आने वाले दिनों में इसकी बुकिंग्स में और इजाफा होगा। उल्लेखनीय है कि स्विफ्ट की कीमत 4.99 लाख रुपए से शुरू होती है और अधिकतम कीमत 8.29 लाख रुपए है। पुरानी स्विफ्ट के मुताबिक नई वाली 20,000 रुपए महंगी भी है।
नई स्विफ्ट 2 इंजन आॅप्शन्स और 2 गियरबाॅक्स के साथ 12 वेरिएंट्स में आती है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन मिलता है। पेट्रोल वर्जन 81 bhp की ताकत 113 Nm का टार्क देता है और डीजल मोटर 75 bhp की पावर 190 Nm का टार्क पैदा करती है। दोनों इंजन आॅप्शन्स में मैनुअल और आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स की पेशकश की गई है। स्विफ्टा का सीधा मुकाबला हुंडई की आई20 है।