Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

ज़रा हटके

8 मीटर लंबी नऊवारी साड़ी पहन 13 हजार फीट से लगाई छलांग

Posted at: Feb 13 2018 11:02AM
thumb

नई दिल्ली। पुणे की एडवंचरिस्ट शीतल राणे महाजन ने थाइलैंड में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। शीतल भारत की पहली महिला बन गईं हैं जिन्होंने 8.25 मीटर लंबी नऊवारी साड़ी पहनकर 13 हजार फीट से लगाई छलांग लगाई और सुरक्षित लैंड करने में कामयाब रहीं।  उन्होंने यह रिकार्ड सोमवार को थाइलैंड के पटाया में बनाया। पद्मश्री से सम्मानित 35 साल की शीतल 9 साल के जुड़वां बेटों की मां हैं। 14 साल के करियर में वे नेशनल और इंटरनेशलन लेवल पर 700 से ज्यादा डाइव लगा चुकी हैं। 
ये रिकॉर्ड हैं शीतल के नाम
18 राष्ट्रीय स्काइडाइविंग
6 अंतर्राष्ट्रीय रिकॉड
700 से ज्यादा डाइव लगा चुकी हैं
माइनस 37 डिग्री टेम्परेचर में नॉर्थ पोल पर 2400 फीट से छलांग लगाई
2016 में एंटार्कटिका में 11,600 फीट से जंप किया
7 महाद्वीपों में स्काईडाइविंग कर चुकी हैं
आसान काम नहीं था...
इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम करने का बाद शीतल ने कहा कि रेग्युलर इंडियन साड़ी के मुकाबले 8.25 मीटर की नऊवारी साड़ी पहन स्काइ डाइव के सुरक्षा उपकरणों को पहनना काफी मुश्किल था।