Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

खेल

फिगर स्केटिंग में छा गर्इं रूस की 15 वर्षीय एलिना जागितोवा

Posted at: Feb 13 2018 12:32PM
thumb

गांगनियूंग। रूस की स्वतंत्र एथलीट 15 साल की एलिना जागितोवा ने सोमवार को यहां फिगर स्केटिंंग टीम स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन से रजत पदक अपने नाम कर शीतकालीन ओलिंपिक खेलों में पदार्पण को यादगार बना दिया। खूबसूरत लाल रंग की टूटू ड्रेस पहनकर बर्फ पर जागितोवा ने फिगर स्केटिंग में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया और 20 से अधिक अंकों के अंतर से बढ़त बनाई और दूसरे स्थान की फिनिशर अमेरिका की मिराई नागासू को पीछे छोड़ा। जागितोवा के यह पहले शीतकालीन ओलिंपिक खेल हैं। ओलिंपिक के फ्री स्केट में हमेशा ही रूस का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। गत माह जागितोवा ने अपनी ट्रेनिंग साथी एवेजिनिया मेदवेदेवा को यूरोपियन चैम्पियनशिप में हराकर स्वर्ण जीता था।
डेक से टकराई जैमी फिर भी जीता गोल्ड
विंटर ओलिंपिक खेलों के दौरान तेज हवाओं से खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण माहौल के बीच अमेरिका की जैमी एंडरसन ने महिलाओं की स्लोपस्टाइल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। तेज हवा के कारण इस स्पर्धा में भाग लेने वाली ज्यादातर खिलाड़ी नियंत्रण नहीं रख पार्इं और डेक से टकरा गर्इं, जिसमें खुद जैमी भी शामिल थीं। कई खिलाड़ियों ने यहां के खराब हालात की शिकायत भी की। इस प्रतियोगिता में कनाडा की लौरी ब्लोइन को रजत और फिनलैंड की एन्नी रूकाजार्वी को कांस्य पदक मिला।