Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

ऑटोमोबाइल

होंडा फिर से लॉन्च करेगा अपनी तीन गाड़ियां

Posted at: Feb 13 2018 3:29PM
thumb

 नई दिल्ली। जापानी कार कंपनी होंडा ने एक बार फिर भारतीय बाजार में पेठ बनाने के लिए अपनी कोशिशें तेज कर दी है। इसके लिए उसने अब अपने प्रीमियम सेडान और एसयूवी मॉडल को कुछ बदलाव कर के फिर से बाजार में उतारने ने योजना बनाई है। इस योजना के तहत कंपनी इस साल में अपनी पुरानी तीन गाड़ियों में कुछ नई तकनीक का इस्तेमाल कर पुन: लॉन्च करने की तैयारी में है।  पिछले साल लगभग 1.8 लाख कारों की बिक्री करने वाली कंपनी ने एक नई अमेज तैयार कर ली है। जो पिछले मॉडल की तुलना में बिल्कुल अलग अंदाज में दिखेगी। इस कार की शुरुआती कीमत 5 लाख  रुपए हो सकती है। नई अमेज 1.2 लीटर के पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीजल इंजन के साथ आएगी. अमेज के अलावा कंपनी अपने दो शानदार मॉडल्स सिविक प्रीमियम सेडान और सीआर-वी लग्जरी एसयूवी को भी वापस ला रही है।

सुस्त मांग के चलते कंपनी ने हटाई थी होंडा सिविक

भारतीय बाजार में होंडा की सिविक की मांग कंपनी की आशा अनुरूप नहीं थी जिसके कारण कंपनी ने साल 2013 में सिविक को बाजार से हटा लिया था, लेकिन कंपनी एक बार फिर इसे बाजार में लाने को तैयार है। होंडा कार्स इंडिया के सीईओ ने बताया कि सिविक को जल्द ही फिर से बाजार में लाया जाएगा. सिविक के इस नए मॉडल की कीमत 14 लाख रुपए हो सकती है। कंपनी ने बताया कि पहली बार सीआर-वी को डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा. होंडा कार्स इंडिया के सीईओ ने कहा 'डीजल इंजन के न होने के कारण हम लग्जरी एसयूवी कारों के बाजार में पिछड़े नजर आते थे।