Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

ऑटोमोबाइल

ट्रैक एन टेल का इंटेली प्ले कंसेप्ट

Posted at: Feb 13 2018 5:54PM
thumb

 ग्रेटर नोएडा। अत्याधुनिक वाहन टेलीमैटिक्स सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली आईओटी स्टार्ट अप कंपनी ट्रैक एन टेल ने यहां चल रहे आॅटो एक्सपो में अपना कंसेप्ट उत्पाद इंटेली-प्ले प्रदर्शित किया है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इंटेली प्ले वाहनों के लिए एक इनोवेटिव इंफोटेनमेंट सह ट्रैकिंग डिवाइस है। यह पर्सनल और कमर्शियल वाहनों के लिए मनोरंजन और सुरक्षा दोनोें एक साथ उपलब्ध करता है। इंटेली प्ले एक कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम है, जो मीडिया-प्ले भी करता है। वॉयस और डाटा कनेक्टिविटी के साथ ही उपभोक्ता को कॉम्प्रीहेंसिव और चौबीस घंटे वाहन की निगरानी की सुविधा भी मिलती है। उसने कहा कि सात इंच एचडी टचस्क्रीन के साथ कार इंफोटेनमेंट सिस्टम में 4.1 का आउटपुट मिलता है। यह सिस्टम कई सिक्योरिटी फीचरों से लैस है। बिल्ट-इन आॅडोमीटर, आॅनबोर्ड फ्लैश मेमोरी और एक इन-बिल्ट बैटरी बैकअप भी है। तकनीकी रूप से एडवांस इंटेली प्ले में रिवर्स कैमरा और डैश कैमरा सपोर्ट (कैमरा नॉन-इन्क्लूसिव) भी है।