Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

खेल

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी-20 में 7 विकेट से हराया

Posted at: Feb 14 2018 12:46PM
thumb

पोचेफ्स्ट्रूम। मिताली राज (नाबाद 54) के शानदार अर्धशतक से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को पहले ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मंगलवार को सात विकेट से पराजित कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।  
साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में चार विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, लेकिन भारत ने 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 168 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। प्लेयर आॅफ द मैच मिताली ने 48 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 54 रन की मैच विजयी पारी खेली। मिताली ने एक छोर संभालकर खेलते हुए भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचाकर ही दम लिया। स्मृति मंधाना ने मात्र 15 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 28 रन ठोके।
जेमिमा रोड्रिग्स ने 27 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 37 और वेदा कृष्णामूर्ति ने 22 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए नाबाद 37 रन ठोके। मिताली और वेदा ने चौथे विकेट के लिए 52 रन की अविजित साझेदारी की। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर बिना कोई रन बनाए रन आउट हो गर्इं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए डेन वान निकर्क ने 38, मिग्नोन डू प्रीज ने 31 और क्लो ट्रायन ने नाबाद 32 रन बनाए।