Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

ऑटोमोबाइल

विदेशी बाइक्स के शौकिनों के लिए अच्छी खबर, कम होगीं कीमतें

Posted at: Feb 14 2018 3:07PM
thumb

नई दिल्ली। देश में स्पोर्ट्स बाइक और विदेशों में बनने वाली महंगी बाइक्स के शौकिनों के लिए अच्छी खबर है। सरकार के एक फैसले के बाद इन बाइक्स को खरीदना थोड़ा सस्ता हो जाएगा। सेंट्रल बोर्ड आॅफ एक्साइज एंड कस्टम (सीबीईसी) ने 12 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी कर विदेश से आयात की जाने वाली महंगी बाइक्स पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करने का फैसला लिया है। जिसका असर गाडियों की कीमत पर दिखाई देगा। पहले 800 सीसी या इससे कम इंजन क्षमता वाली बाइक्स पर 60 प्रतिशत टैक्स लगता था वहीं 800 सीसी या इससे ऊपर की इंजन क्षमता वाली बाइक्स पर 75 प्रतिशत टैक्स लगता था, लेकिन अब सरकार ने दोनों ही श्रेणियों की गाड़ियों पर टैक्स दर घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया है।  टैक्स की नई दर उन बाइक के लिए लागू होगी, जिनका इंपोर्ट सीबीयू (कंप्लीटली बिल्ड यूनिट) के तौर पर किया जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की बाइक्स का निर्माण भारत में नहीं होता है लेकिन इनकी मांग तेजी से बढ़ रही है इस कारण ही सरकार ने यह फैसला लिया है। सरकार ने यह फैसला गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए लिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इंजन, गियर बॉक्स या ट्रांसमिशन प्रणाली के लिए भी कस्टम ड्यूटी 30 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत कर दी गई है।