Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

खेल

अभ्यास शिविर के लिए 34 महिला खिलाड़ियों का चयन

Posted at: Feb 14 2018 5:40PM
thumb

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (एचआई) ने बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय अभ्यास शिविर के लिए बुधवार को 34 महिला खिलाड़ियों का चयन किया। शिविर की शुरूआत 16 फरवरी से होगी और इसी दिन सभी चयनित खिलाड़ी टीम के प्रमुख कोच हरेंद्र सिंह को रिपोर्ट करेंगी। भारतीय टीम ने पिछले साल जपान में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। टीम इस वर्ष अब मार्च में कोरिया का दौरा करेगी जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ तीन से 12 मार्च तक पांच मैचों की सीरीज खेलेगी। 
हरेंद्र ने कहा - 2018 हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साल होने वाला है। इसके लिए जरुरी है कि खिलाड़ी फिट और चोट मुक्त रहें। बड़े टूर्नामेंटों में लक्ष्यों को हासिल करने और उन्हें फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए हम खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे। भारतीय टीम दक्षिण कोरिया से लौटने के बाद एशियाई चैंपियंस ट्राॅफी में अपना खिताब बचाने उतरेगी।  
कोच ने कहा - राष्ट्रमंडल खेलों से पहले कोरिया का दौरा हमारे लिए काफी महत्चपूर्ण है। इस दौरे पर हम टीम में कुछ प्रयोग करेंगे और राष्ट्रमंडल खेलों से पहले कुछ अच्छे अभ्यास करेंगे। अभ्यास शिविर के लिए 34 महिला खिलाड़ी इस प्रकारा है-  गोलकीपर- सविता, रजनी एतिमारपु, स्वाति। 
डिफेंडर- दीप ग्रेस एक्का, पी सुशीला चानू, सुनिता लाकड़ा, गुरजीत कौर, नियालुम लाल राउत फेली, नवदीप कौर, रश्मिता मिंज, नीलू दाडिया। 
मिडफिल्डर- नमिता तोप्पो, निक्की प्रधान, दीपिका, कृष्णा यादव, रेनुका यादव, नवजीत कौर, मोनिका, लिलिमा ंिमज, नेहा गोयल, उदिता, एम लिली चानू, नीलंजलि राय, सुमन देवी थॉडम। 

फारवर्ड- रानी, वंदना कटारिया, प्रीति दुबे, रीमा खोखर, अनुपा बारला, सोनिका, लालरेसियामी, पूनम रानी, नवनीत कौर, नवप्रीत कौर।