Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

कॉर्पोरेट

पेटीएम मॉल का फूटवियर कंपनी से करार

Posted at: Feb 14 2018 5:46PM
thumb

नई दिल्ली। पेटीएम ई-कॉमर्स के स्वामित्व वाले पेटीएम मॉल ने रिटेल कारोबार में एक नए मॉडल को शुरू करने के लिए फूटवियर कंपनी रेड टेप के साथ करार किया है। पेटीएम ने बुधवार को बताया कि इस करार के तहत ग्राहक स्टोर में जाकर उत्पाद को देखने के बाद पेटीएम मॉल एप पर उन्हें खरीद सकते हैं। यह आॅनलाइन को आॅफलाइन से जोड़ने, ग्राहकों को ज्यादा दक्ष और फ्लेक्सिबल खरीददारी अनुभव प्रदान करने की कंपनी की योजना का नतीजा है। कंपनी का लक्ष्य दुकान, गोदाम और फुलफिलमेंट हब को एक स्थान पर संयोजित करके अपने साझेदार ब्रांडों की पहुंच को बढ़ाने के साथ ही रिटेल इकोसिस्टम की दक्षता को बेहतर बनाना है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि ब्रांड के अधिकृत रिटेलरों की इन्वेंट्री में बहुत सारी पूंजी न फंसे, जबकि ग्राहकों को बेहतर विकल्प मिले।  पेटीएम मॉल ने रेड टेप के साथ साझेदारी में इस मॉडल को शुरू किया है। इससे 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के व्यापार की उम्मीद के साथ इस साल के अंत तक 50 से ज्यादा रेड टेप स्टोरों को इसमें शामिल करने की तैयारी है।