Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

29 अप्रैल को खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट

Posted at: Feb 14 2018 8:01PM
thumb

हरिद्वार। उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट सभी तीर्थयात्रियों के लिए 29 अप्रैल को खुलेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कपाट खुलने का समय पूर्व परंपरानुसार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ मंदिर के पूज्य रावल एवं स्थानीय दस्तूरदार तथा पुजारीध्वेदपाठी गणों की उपस्थिति में पंचांग गणना के अनुसार निश्चित हुआ। मंदरि के कपाट 29 अप्रैल को छह बजकर 15 मिनट पर मेष लग्न में खोले जाऐंगे।

मंदिर की परंपरानुसार 25 अप्रैल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भैरवनाथ पूजा होगी तथा 26 अप्रैल को  केदारनाथ जी की उत्सव डोली ऊखीमठ से प्रात? 10 बजे प्रस्थान कर रात्रि अवस्थान हेतु फाटा गांव पहुँचेगी। इसके बाद उसके अगले दिन 27 अप्रैल को फाटा से प्रस्थान कर रात्रि अवस्थान हेतु गौरीमाई मंदिर गौरीकुंड पहुचेंगी। 28 अप्रैल को गौरीकुंड से प्रस्थान कर रात्रि अवस्थान हेतु केदारनाथ धाम पहुचेंगी और 29 अप्रैल को  प्रात? छह बजकर 15 मिनट पर मेष लग्न में भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट सभी दर्शनार्थियों के दर्शनार्थ खोले जाएंगे।