Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

देश

अयोध्या विवाद सुलझाने के बदले नदवी ने मांगे 1000 करोड़ : मिश्रा

Posted at: Feb 15 2018 1:45PM
thumb

लखनऊ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एग्जीक्यूटिव मेंबर रहे सलमान नदवी पर अमरनाथ मिश्रा ने बड़ा आरोप लगाया है। मिश्रा का कहना है कि नदवी मस्जिद का दावा छोड़ने के एवज में 5 हजार करोड़ की डील चाहते थे। 
राज्यसभा सीट भी मांगी थी 
अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि यह फार्मूला दरअसल उनका था जो उन्होंने 5 फरवरी को सलमान नदवी और दूसरे मुस्लिम नेताओं को दिया था, लेकिन उसी मुलाकात के दौरान सलमान नदवी ने इस डील की एवज में 5000 करोड़ रुपए, अयोध्या में 200 एकड़ जमीन और राज्यसभा की एक सीट मांगी थी।
नदवी को पर्सनल लॉ बोर्ड से हटाया
अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि नदवी ने उनसे अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए 200 एकड़ जमीन, राज्यसभा में सदस्यता और 1,000 करोड़ रुपए की मांग की है। फिलहाल हसन नदवी को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से हटा दिया गया है।  
मस्जिद के लिए रखी ये मांग
मिश्रा ने कहा कि वह पांच फरवरी को नदवी से मुलाकात की और बाबरी मस्जिद-राम जन्म भूमि मामले पर चर्चा की, जिसके बाद नदवी ने उनसे रूपयों के साथ सरकार में पद की मांग की है। नदवी ने मुझसे इस मुद्दे पर एक लिखित प्रस्ताव देने को कहा और मैंने भी यही किया, जिसे सभी को भेजा गया। वह मक्का की तरह अयोध्या और लखनऊ में भी एक मस्जिद बनाना चाहते हैं। इसके लिए लिए उन्होंने 200 एकड़ जमीन, राज्यसभा में सदस्यता और 1,000 करोड़ रुपए की डिमांड रखी है।
नदवी ने मिश्रा को बताया गलत 
वहीं नदवी ने मिश्रा के दावों को खारिज करते हुए मिश्रा पर आरोप लगाया कि हिंदुओं और मुसलमानों के बीच तनाव बनाए रखने के लिए ऐसे मुद्दों को उठाते रहते हैं। ऐसे लोगों को अयोध्या में कोई मंदिर या मस्जिद नहीं बनाया जाना चाहिए। वह एक गलत आदमी हैं और उनका एकमात्र काम ईश्वर के काम में तनाव पैदा करना है। वे डरे हुए हैं कि हिंदू और मुस्लिम एकजुट होंगे। मैं केवल यही हूं जो इस मुद्दे को उठा रहा है। उन्होंने कहा, हम देश में शांति और समृद्धि का संदेश फैलाना चाहते हैं।