Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

कॉर्पोरेट

विदेशी कंपनी करेगी भारत में 1200 करोड़ का निवेश

Posted at: Feb 15 2018 3:43PM
thumb

नई दिल्ली। विश्व की अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपिनयों में डायसन अगले पांच साल के भीतर भारतीय बाजार में 1,200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी के चीफ इंजीनियर और निदेशक मंडल के सदस्य जैक डायसन ने गुरुवार को भारतीय बाजार के लिए अपने नवीनतम उत्पाद उतारे जाने के मौके पर अगले पांच साल के भीतर 1,200 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की। कंपनी ने भारतीय बाजार में औपचारिक प्रवेश करते हुए नई दिल्ली के वसंत कुंज स्थित डीएलएफ मॉल में पहला डायसन डेमो स्टोर खोला है। कंपनी को 2017 में एक ब्रांड खुदरा कारोबार का लाइसेंस मिला था। डायसन ने कहा कि भारतीय बाजार में कारोबार की शुरुआत करने से पहले कंपनी के इंजीनियरों में भारतीय बाजार की जरूरतों की जानकारी हासिल करने के लिए काफी लंबा अनुसंधान किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके उत्पाद भारतीय ग्राहकों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे। 
कंपनी की योजना अपना त्वरित विस्तार करते हुये जल्दी ही देशभर में 20 स्टोर खोलने की है।