Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

वर्ल्ड कप में फिर आमने-सामने होंगी भारत-पाक की टीमें

Posted at: Feb 16 2018 12:24PM
thumb

नई दिल्ली। चाहे क्रिकेट हो या हॉकी या फिर कोई और खेल, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का रोमांच सबसे ज्यादा होता है। एक बार फिर भारत-पाक मैच के प्रेमियों को ये रोमांचक मैच देखने को मिलने वाला है। ये मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान की हॉकी टीमें वर्ल्ड में एक दूसरे से भिडेंगी। 
इस साल भुवनेश्वर (ओडिशा) में नवंबर और दिसंबर में हॉकी वर्ल्ड कप होना है। इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की टीम भी शामिल होगी और फिर एक बार चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों की भिड़ंत देखने को मिलेगी। इससे पहले साल 2010 में भारत में हॉकी का वर्ल्ड कप हुआ था। हॉकी के दिग्गजों का मानना है कि इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
बता दें कि ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। 2014 वर्ल्ड कप में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था। वर्ल्ड कप के लिए भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम का कायापलट किया जा रहा है। कायापलट का काम मई में पूरा हो जाएगा।