Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

सोना सवा साल के उच्चतम स्तर पर;चांदी पड़ी फीकी, जानें आज के भाव

Posted at: Feb 16 2018 4:02PM
thumb

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी और घरेलू बाजार में ग्राहकी आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 170 रुपए चमककर सवा साल के उच्चतम स्तर 31,820 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। औद्योगिक मांग सुस्त रहने से चाँदी हालांकि 590 रुपए लुढ़ककर 39,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई गिरावट से विदेशी बाजारों में सोना मजबूत हुआ है। सोना हाजिर 4.58 डॉलर चढ़कर 1,358.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.2 डॉलर की मजबूती के साथ 1,361.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.05 डॉलर की तेजी के साथ 16.87 डॉलर प्रति औंस बोली गई। हालांकि घरेलू स्तर पर सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से चांदी दबाव में रही।