Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

आईफोन यूजर्स के लिए बुरी खबर

Posted at: Feb 16 2018 5:45PM
thumb

नई दिल्ली। अब आईफोन यूजर्स के लिए एक नई परेशानी आ गई है। दरअसल एक मैसेज की वजह से आईओएस 11.2.5 क्रैश हो रहा है और इससे मैसेज ऐप ओपन नहीं होता। इस बग का इफैक्स सिर्फ आईमैसेज तक ही सिमित नहीं है बल्कि इससे व्हाट्सऐप, फेसबुक मैसेंजर, आउटलुक और जीमेल ऐप भी प्रभावित हो सकते हैं। बड़ी बात यह है कि जिस मैसेज की वजह से आईफोन्स में यह दिक्कत आ रही है

वह भारतीय भाषा तेलुगू में लिखा गया है। आईओएस में इस बग का पता चलने के बाद कम्पनी का कहना है कि इस समस्या को आईओएस के अगले वर्जन आईओएस 11.3 के अपडेट के साथ फिक्स कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार नहीं जब आईओएस में ऐसी समस्या देखने को मिली है। इससे पहले भी यूआरएल, अजीब से क्रैक्टर और वीडियो की वजह से आईफोन के क्रैश होने की जानकारी सामने आती रही है।