Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

खेल

आॅस्ट्रेलिया की इस आॅलराउंडर खिलाड़ी ने मिताली राज से छीना NO.1 का ताज

Posted at: Feb 16 2018 6:05PM
thumb

दुबई। आॅस्ट्रेलिया की आॅलराउंडर एलिस पैरी ने भारतीय कप्तान मिताली राज से आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग का ताज छीन लिया है। आॅलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर चल रही पैरी पहली बार बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंची हैं। आॅस्ट्रेलियाई कप्तान  मेग लैंनिंग और मिताली क्रमश? दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। पैरी ने इस सप्ताह के शुरू में आॅस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर आॅफ द ईयर के लिए दूसरी बार बेंलिंडा क्लार्क अवाॅर्ड जीता था। 
मिताली ने पिछले वर्ष अक्टूबर में लैंनिंग से शीर्ष स्थान हासिल किया था। उन्होंने  हाल में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर 2-1 की जीत में  45, 20 और 4 के स्कोर किए थे। भारत की हरमनप्रीत  कौर पांचवें से सातवें स्थान पर खिसक गई हैं जबकि स्मृति मंधाना 14 स्थान की छलांग लगाकर 21 वें नंबर पर पहुंच गई हैं। स्मृति दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में  84, 135 और 0 के स्कोर की बदौलत प्लेयर आॅफ द सीरीज रही थीं। गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका की मैरिज़ेन कैप का पहला और भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का दूसरा स्थान बना हुआ है।