Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

खेल

विराट ने रिकार्डों का किया विस्फोट

Posted at: Feb 17 2018 6:41PM
thumb

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में पहली बार कोई सीरीज जीतने का इतिहास बनाने के साथ ही रिकार्डों का जबरदस्त विस्फोट भी कर डाला। विराट ने सेंचुरियन में शुक्रवार को आखिरी मैच में नाबाद 129 रन की पारी खेलकर भारत को आठ विकेट से जीत दिलाई और इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच बने। विराट का यह 35 वां शतक था।विराट ने छह मैचों की सीरीज में तीन शतक,186.00 के औसत और 99.46 के स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए जो एक द्विपक्षीय सीरीज में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए सर्वाधिक रन है।

विराट के असाधारण प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी मिला। विराट ने वनडे सीरीज में तीसरा शतक लगाया। इसके साथ दक्षिण अफ्रीका में उसी के घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले मामले में वह पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर जा पहुंचे हैं। दोनों के नाम तीन-तीन शतक हैं। गांगुली ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्व कप में तीन शतक बनाये थे। वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया में 2004 में वीबी सीरीज में तीन शतक बनाये थे। विराट द्विपक्षीय सीरीज में यह कारनामा करने वाले इकलौते  बल्लेबाज बन गए हैं।