Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

सीट बुकिंग को लेकर रेलवे ने जारी किया ये नया नियम

Posted at: Feb 18 2018 4:05PM
thumb

नई दिल्ली। डिजिटल रेलवे की दिशा में रेल मंत्रालय जीतोड़ मेहनत कर रहा है। इसी मेहनत का नतीजा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए नई नई योजनाएं पेश की जा रही हैं। अब रेलवे बोर्ड ने नया सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर के मुताबिक आईआरसीटीसी की (सिंगल विंडो बुकिंग सिस्‍टम) के माध्यम से पूर्ण शुल्क दर (एफटीआर) पर विशेष ट्रेनों, रेलवे कोच और सैलून की बुकिंग की जा सकती है। पहले ऐसा नहीं था। पहले सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से आप सिर्फ ट्रेन में सीट ही बुक करवा सकते थे। 
नए सर्कुलर में कहा गया है कि अब से कोई भी व्यक्ति या समूह जो एफटीआर पर ट्रेन या कोच बुक करना चाहता है, उन्हें आईआरसीटीसी से संपर्क करना होगा। आईआरसीटीसी उनकी ओर से ऑनलाइन बुकिंग कर देगा। इससे पहले जो व्यवस्था है कि उसके तहत इस तरह की बुकिंग के लिए संबंधित पक्ष को उस स्टेशन के स्टेशन मास्टर या चीफ बुकिंग सुपरवाइजर के पास जाना होता है, जहां से वे यात्रा शुरू करेंगे और यात्रा के विवरण समेत एक लिखित आवेदन देना होता है।