Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

कॉर्पोरेट

टाटा समूह करेगा भूषण स्टील का अधिग्रहण, लगाई सबसे ऊंची बोली

Posted at: Feb 19 2018 1:51PM
thumb

नई दिल्ली।। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भूषण स्टील लि. को डिफॉल्ट खातों में शामिल किया गया है। क्योंकि कंपनी पर एनपीए की कुल 25 फीसदी देनदारी बकाया है। इसी के साथ भूषण स्टील पर बैंकों का 44,000 कोरड़ रुपए का कर्ज बाकी है। कंपनी पर कुल देनदारी 50,000 करोड़ रुपए है। इस कारण भूषण पावर एंड स्टील को खरीदने के लिए टाटा समूह की कंपनी टाटा स्टील ने सबसे ऊंची बोली लगाई है। कंपनी ने करीब 35000 करोड़ रुपए की बोली लगाई है। वहीं इस मामले में जेडब्ल्यू स्टील लिमिटेड दूसरे स्थान पर रही, इसने 29700 करोड़ रुपए की बोली लगाई। टाटा स्टील यदि यह अधिग्रहण करने में सफल होती है तो इससे टाटा स्टील की क्षमता 43 फीसद बढ़कर 18.6 मिलियन टन प्रति वर्ष की हो जाएगी। भूषण स्टील कोल्ड रोल्ड प्रोडक्ट्स का उत्पादक है जिसकी स्टील बनाने की क्षमता 5.6 मिलियन टन प्रति वर्ष है। वहीं, टाटा स्टील लिमिटेड एक अंतरराष्ट्रीय स्टील कंपनी है जिसका मैन्युफैक्चरिंग कारोबार यूरोप और एशिया में है।