Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

कॉर्पोरेट

एफएमसीजी बाजार में उतरेगी बैद्यनाथ, 130 करोड़ का करेगी निवेश

Posted at: Feb 19 2018 2:03PM
thumb

नई दिल्ली। आयुर्वेदिक औषधि बाजार में धाक रखने वाली कंपनी बैद्यनाथ आयुर्वेद ने दैनिक खपत के इस्तेमाल की वस्तुओं के कारोबार में कदम रखते हुए अगले तीन वर्षों में 130 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है। कंपनी ने प्राकृतिक,जैविक और आयुर्वेदिक उत्पादों के प्रति ग्राहकों की बढ़ती रुचि को ध्यान में रखकर दिल्ली के राजौरी गार्डन में पहला एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर ‘आयुर्वेदांत’ खोला है। अगले दो साल में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ऐसे 30 स्टोर खोले जाएंगे। बैद्यनाथ आयुर्वेद के कार्यकारी निदेशक अनुराग शर्मा ने बताया कि रोजाना की खपत के उत्पादों का उत्पादन करने के लिए उत्तर प्रदेश के झांसी में 100 करोड़ रुपए के निवेश से एक इकाई स्थापित की जा रही है। इस इकाई के उत्पादन शुरू करने से 600 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके अलावा उत्तराखंड और हिमाचल की मौजूदा इकाइयों को उन्नत बनाने पर 30 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। शर्मा ने बताया कि कंपनी के करीब 700 उत्पाद हैं और युवाओं की बदलती पसंद को पूरा करने की योजना के तहत इस क्षेत्र में प्रवेश किया है।  इन स्टोरों में आयुर्वेद के अनुभवी प्रशिक्षित वैद्य की सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध होंगी। जीवन शैली में तेजी से आ रहे बदलाव की वजह से युवाओं में बढ रहे हृदयरोग, कोलस्ट्रॉल, मधुमेह, गठिया,मोटापा, तनाव, अनिद्रा. बेचैनी और त्वचा रोग जैसी  बीमारियों का आयुर्वेद में उपचार बहुत प्रभावी रहा है।