Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

खेल

भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास - बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

Posted at: Feb 19 2018 2:49PM
thumb

मुंबई। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिसे आज तक कोई भारतीय नहीं कर सका। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में पांच विकेट लेते ही भुवनेश्वर कुमार ने यह कारनामा अपने नाम किया है। 
ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
भुवनेश्वर कुमार ने टी-20 में पांच विकेट लेते ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट, वनडे और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय तीनों फॉर्मेट के मैचों में पांच विकेट झटके हैं। वहीं अगर विश्व क्रिकेट की बात करें तो भुवी इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विश्व क्रिकेट के छठें गेंदबाज हैं।
ये भी कर चुके हैं ऐसा
भुवनेश्वर के पहले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, अजंता मेंडिस, पाकिस्तान के उमर गुल, न्यूजीलैंड के टिम साउदी और दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ये कारनामा कर चुके हैं। जोहान्सबर्ग टी-20 में भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए हैं। भुवी का ये प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी गेंदबाज का तीसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। भुवनेश्वर युवा रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल के बाद टीम इंडिया के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में पांच विकेट हॉल लेने वाले दूसरे गेंदबाज है।
एक साल से कर रहा हूं काम... 
मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए भुवनेश्वर ने कहा - टी-20 में पांच विकेट लेकर काफी अच्छा लग रहा है। मैं केवल सही एरिया में गेंदबाजी करना चाहता था और ये उसी की नतीजा है। उनकी गेंदबाजी और विकेट की स्थिति देखकर हमने अपनी गेंदबाजी की योजना बनाई और वो हमारे लिए काम कर गई। मुझे मुश्किल हालात में गेंदबाजी करना अच्छा लगता है। अपनी नकल बॉल पर मैं करीबन एक साल से काम कर रहा हूं। आजकल आपको विकेट लेने के लिए नए तरीके ढूंढने पड़ते हैं।