Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

खेल

टीम में आते ही छलका रैना का दर्द, कहा - भारत की जर्सी पहनने के लिए तरस गया था

Posted at: Feb 19 2018 4:19PM
thumb

नई दिल्‍ली। लंबे समय के बाद आखिरकार सुरेश रैना को टीम इंडिया में जगह मिल ही गई। सुरेश रैना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेला। रैना ने इस मैच में 15 रन की पारी खेली। इस पारी में रैना ने 7 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का लगाया।  
2017 में खेला था आखिरी मैच 
रैना ने भारत के लिए कोई भी आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच टी-20 के रूप में 1 फरवरी, 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से रैना भारतीय टीम से बाहर हो गए और उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच से पहले रैना ने एक बेहद इनोश्नल बयान देते हुए अपने दिन की बात बोली है।
भारत की जर्सी पहनने के लिए तरस गया था
रैना ने कहा - वापसी करने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं पहली बार भारत की जर्सी पहन रहा हूं। मैं इस जर्सी को पहनने के लिए तरस गया था और अब मुझे फिर से ये मौका मिला है। 
विराट की जमकर तारिफ
इस दौरान सुरेश रैना ने विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की। रैना ने कहा - कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम शानदार खेल दिखा रही है। टीम तीनों फॉर्मेट में अच्छा खेल रही है और कोहली टीम के सामने उदाहरण पेश कर रहे हैं।