Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

नीतीश ने जापान के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से मुलाकात, बिहार आने का दिया न्योता

Posted at: Feb 19 2018 9:41PM
thumb

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जापान यात्रा के पहले दिन जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात कर बिहार में पर्यटन की संभावनाओं और बौद्ध सर्किट के विकास पर बात की। मुख्यमंत्री कुमार ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात के दौरान भारत और जापान के बेहतर रिश्तों का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों देशों के संबंध मैत्रीपूर्ण रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री और जापान के प्रधानमंत्री की आपसी यात्राओं से दोनों देशों के बीच संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ी है।

उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री के साथ बिहार में पर्यटन, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण की अपार संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। कुमार ने हाई स्पीड रेल लिंक जिससे बुद्ध सर्किट को जोड़ा जाना है और उसे 'पीस कॉरिडोर' के रूप में विकसित किया जाना है, के संबंध में तकनीकी सहयोग की अपेक्षा जताई।

उन्होंने कहा कि जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जे0आई0सी0के0) के माध्यम से पटना को गया, बोधगया, राजगीर, नालंदा को जोड़ने का काम चल रहा है, जिसे वैशाली तक बढ़ाने की आवश्यकता है । इससे इसकी प्रासंगिकता और बढ़ेगी तथा लोगों को सभी बौद्ध स्थलों की यात्रा करने में सुविधा होगी एवं इससे दोनों देशों के बीच पर्यटन की संभावना को और बल मिलेगा।