Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

कॉर्पोरेट

ग्रोफर्स ने दी ग्राहकों को नई सुविधा, यूपीआई से कीजिए भुगतान

Posted at: Feb 19 2018 9:52PM
thumb

नई दिल्ली। आॅनलाइन सुपरमार्केट ग्रोफर्स ने अपने एंड्रॉयड एप पर यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) पेमेंट विकल्प की पेशकश की है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि इसके शुरू होने के बाद उसके एप पर खरीदी गई ग्रॉसरीज और अन्य सामानों के लिए यूपीआई से भुगतान कर सकेंगे। चेकआउट पेज पर यूपीआई को रखा गया, जहां ग्राहक भुगतान करने के लिए किसी भी यूपीआई ऐप को चुन सकते हैं। उपभोक्ता लेनदेन के साथ प्रोसीड कर सकते हैं और एप के जरिये भुगतान कर सकते हैं, जिसका इस्तेमाल पूर्व में इसकी पुष्टि करने के लिए किया गया था। यह राशि खुद-ब-खुद उपभोक्ता के लिंक्ड बैंक खाते से डेबिट हो जाएगा। उसने कहा कि भुगतान के विफल होने पर राशि पांच कारोबारी दिनों के अंदर सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में रिफंड कर दी जाएगी। ग्रोफर्स ने कहा कि यूपीआई पेमेंट चैनल के लिए नेटबैंकिंग की तुलना में अधिक पसंदीदा विकल्प बन गया है। इससे ग्रोफर्स पर शॉपिंग करने को और भी आसान एवं सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी।