Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

अपनी ड्रेस के हिसाब से ऐसे चुनें नथ

Posted at: Feb 21 2018 12:00PM
thumb

दुल्हन के शृंगार में नथ यानि नथनिया सबसे आकर्षक और अहम मानी जाती है। हर दुल्हन को परिवेश और समुदाय के अनुसार ही नथ पहनाई जाती है, यही नहीं इसे आन, बान और शान की निशानी माना जाता है। आजकल दुल्हनें अपनी ड्रेस और ज्यूलरी को लेकर बहुत सिलेक्टिव हो गई हैं। ऐसे में वे नथ भी पैटर्न और स्टाइल के अनुसार पहनती हैं। मांग टीका और नेकलेस के अलावा नथ भी शृंगार के दौरान बहुत महत्वपूर्ण होती है। नथ भी कई प्रकार की होती है। 
बंगाली स्टाइल नथ 
यदि दुल्हन बंगाली है, तो उसे हल्के क्रॉफ्ट वर्क वाली और चेन से जुड़ी हुई नथ पहननी चाहिए।
रिंग वाली नथ 
यदि आप बहुत सिंपल सी नथ पहनना चाहती हैं, तो इसे ट्राई कर सकती हैं। यह सिंपल होने के बावजूद भी बेहद आकर्षक लगती है।  
जड़ाऊ नथ
जड़ाऊ नथ शादी के दिन बेहद खास लुक देती है। आप इसे जड़े हुए लंहगे के साथ पहन सकती हैं।
मल्टीपल चेन वाली रिंग 
तीन चेन वाली नथ को पहन कर देखें, आपके चेहरे का लुक ही बदल जाएगा। यह एक ट्रेडीशनल लुक देता है और इसके साथ हैवी मांग टीका भी बहुत अच्छा लगता है। 
सिर्फ एक रिंग वाली नथ 
यदि आप बहुत हैवी गेटअप में नहीं हैं, तो इस तरीके की नथ को पहन सकती हैं। शादी के छोटे कार्यक्रमों में भी इसे पहना जा सकता है।
ब्रांज नोज रिंग 
राजस्थानी लुक देने के लिए आप ब्रांज नोज रिंग को पहन सकती हैं। यह प्योर गोल्ड शेड की होती है और हल्का सा डल लुक देती है। इसके साथ हैवी झुमके बहुत सुंदर लगते हैं। 
मराठी स्टाइल की नथ 
कई लड़कियों को मराठी नथ बहुत सुंदर लगती है। यह सफेद रंग की होती है, जिसमें पर्ल होते हैं। आप इसे भी अपनी शादी के दिन पहन सकती हैं। 
छोटी-सी हूप नोज रिंग 
बड़ी सी नथ पहनने से अच्छा है कि आप छोटी सी ही नोज रिंग पहनें। यह पहनने और कैरी करने में आसान रहती है।