Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

झारखण्ड

झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनावी जंग का आगाज

Posted at: Mar 5 2018 7:25PM
thumb

रांची। झारखंड से राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है।
राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन पदाधिकारी सह झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने पर्चा नहीं भरा। उन्होंने बताया कि इस चुनाव के लिए 12 मार्च तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे जबकि 13 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और  15 मार्च तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे, जबकि 23 मार्च को मतदान कराया जाएगा। इस चुनाव में विधानसभा के सभी निर्वाचित सदस्य मतदाता हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रदीप कुमार बालमुचू और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संजीव कुमार का राज्यसभा का छह वर्ष का कार्यकाल अगले माह अप्रैल में समाप्त हो रहा है और उनके स्थान पर यह चुनाव कराया जा रहा है।