Thursday, 02 May, 2024
dabang dunia

प्रदेश

खुले बोरवेल पर गाइडलाइन का पालन हो - अजय

Posted at: Mar 13 2018 3:47PM
thumb

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश में बोरवेल और नलकूप को लेकर उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन का पालन नहीं होने से बच्चे असुरक्षित हो गए हैं। सरकार एक अभियान चलाकर सभी नलकूप और बोरवेल को स्थायी रूप से बंद करे। सिंह ने विधानसभा में शून्यकाल में देवास जिले की खातेगांव तहसील के ग्राम उमरिया में चार वर्षीय बालक रोशन के बोरवेल में गिर जाने और 35 घंटों के बाद निकाले जाने की घटना को उठाते हुए कहा
 
कि इसके पूर्व सिंगरौली, देवास और मुरैना में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने खुले बोरवेल और नलकूप में बच्चों की सुरक्षा के संबंध में गाइडलाइन बनाई थी, लेकिन मध्यप्रदेश में इसका पालन नहीं हो रहा। इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उच्च्तम न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार अभियान चलाकर सभी खुले पड़े बोरवेल और नलकूप को बंद किया जाए। भारतीय जनता पार्टी के यशपाल सिंह सिसोदिया ने रोशन के मामले में सरकार और प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।