Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

किसान, खेत मजदूरों ने किया हरियाणा विधानसभा पर प्रदर्शन

Posted at: Mar 13 2018 4:12PM
thumb

चंडीगढ़। सभी कर्जे माफ करने, लागत से डेढ़ गुना दाम पर फसल खरीदने की सरकार की गारंटी समेत मांगों को लेकर आल इंडिया किसान खेत मजदूर सभा से जुड़े किसानों, खेत मजदूरों ने आज हरियाणा विधानसभा पर प्रदर्शन किया। सभा के यहां जारी बयान के अनुसार बाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में अन्य मांगों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से निजी कंपनियों कोे बाहर कर इसे किसान हितैषी बनाने, ग्रामीण मजदूरों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत

पूरा साल काम देने और प्रतिदिन 600 रुपए न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करने, बुजुर्गों को 5000 रुपए महीने पेंशन जिसमें आधार की शर्त न हो, कृषि उपयोग के लिए डीजल के दाम आधे किये जाने, लिए बिजली मुफ्त देने, भूमिहीन खेत मजदूरों को मकान के लिए 100 गज प्लॉट और मकान बनाने के लिए ग्रांट देने, खाद, बीज, कीटनाशक, कृषि औजार सस्ती दरों पर समय पर और पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने, कृषि भूमि अधिग्रहण न करने समेत कई मांगें शामिल हैं।