Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

हरियाणा

वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए हरियाणा सरकार ने उठाया ये कड़ा कदम

Posted at: Mar 15 2018 5:13PM
thumb

सिरसा। हरियाणा सरकार ने वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए कड़ा फैसला लिया है। सरकार वाहनों पर लाल, पीली और नीली बत्ती लगाने पर जुर्माना लगाने की तैयारी कर  रही है। 
सिरसा के उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने राज्य परिवहन विभाग के पत्र क्रमांक 28252-452/एटी-6/एसटी-।। दिनांक 05.05.2017 का हवाला देते हुये कहा है कि इसके तहत राज्य में वीआईपी व्यक्तियों, पुलिस तथा सिविल अधिकारियों के वाहनों पर लाल, पीली और नीली बत्ती लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार के संज्ञान में आया है कि कुछ वीआईपी और अधिकारी वाहनों में बत्ती लगाने सम्बंधी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। अगर किसी भी गाड़ी पर उपरोक्त बत्ती लगी मिली तो मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अगर कोई अवैध रूप से वाहन पर बत्ती लगाता है तो उसकी प्रशासन को दें जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।