Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

जम्मू-कश्मीर

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

Posted at: Mar 16 2018 3:01PM
thumb

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में शुक्रवार तड़के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया।
आतंकवादियों के एक समूह द्वारा गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहम्मद अनवर खान पर हमला करने और उनके दो निजी सुरक्षा अधिकारियों से हथियार छीनने की कोशिश करने के बाद सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र खानमोह के बलहमा में तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब क्षेत्र की तलाशी कर रहे थे तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। 
मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटना स्थल पर भेजा गया। सीआरपीएफ के जवान को 92 आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ वाले स्थल के पास दो आतंकवादियों के शव और हथियार तथा गोला बारुद बरामद हुए हैं। आतंकवादियों की पहचान त्राल के रासिक नबी भट्ट तथा अवंतीपोरा के शाबिर डार के रूप में हुई है।