Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

राजस्थान

राजस्थान में शहीदों के नाम पर 300 सैनिक स्कूल

Posted at: Mar 16 2018 3:10PM
thumb

जयपुर। राजस्थान में अब तक तीन सौ स्कूलों के नाम संबंधित क्षेत्र के शहीद सैनिकों के नाम रखे गये है जिनमें से 119 स्कूलों के नाम इसी साल रखे गये है। 

शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने आज यहां बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार के पास से ही 90 स्कूलों के नाम शहीदों के नाम रखने के प्रकरण विचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि झुंझुनू में स्थापित सैनिक स्कूल में आगामी एक अप्रैल से  कक्षायें प्रारम्भ हो जाएंगी। इस स्कूल के लिए राज्य सरकार जमीन पहले ही दे चुकी है और भवन सहित अन्य विकास कार्यो के लिए अब तक 35 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। सरकार द्वारा चित्तौड़गढ़ सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। यह स्कूल इस वर्ष डाइट भवन में चलेगा और इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 1.18 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं।