Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

जम्मू-कश्मीर

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में जनजीवन सामान्य

Posted at: Mar 19 2018 5:34PM
thumb

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के बलहामा में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने की घटना को लेकर हड़ताल के कारण तीन दिन तक प्रभावित रहा जनजीवन सोमवार को सामान्य हो गया। 

बलमाहा में लगातार चौथे दिन भी हालांकि कारोबार और अन्य गतिविधियां प्रभावित हैं। यहां शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में एक विदेशी समेत तीन आतंकवादी मारे गए थे। पुलवामा में त्राल, अवंतीपोरा और इसके आस पास के क्षेत्रों में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान आज सुबह फिर  खुल गये और सभी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सामान्य रही। पम्पोर में भी हालात सामान्य रहे। यहां दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले हैं। बलहामा और इसके आस पास के इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं।

गौरतलब है कि बलहामा खानमोह में शुक्रवार तड़के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों में एक रासीक नबी भट त्राल और दूसरा शबीर अहमद डार अवंतीपोरा का निवासी था। मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान भी घायल हो गया था।