Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

कारपेट पर लगे दाग ऐसे हटेंगे आसानी से...

Posted at: Mar 20 2018 11:24AM
thumb

कई लोग अपने घरों में कारपेट बिछाना काफी पसंद करते हैं। इससे कमरे की शोभा बढ़ जाती है और देखने वालों को भी बहुत अच्छा लगता है। जिन घरों में छोटे बच्चे होते हैं, वे अकसर कुछ खाते-पीते समय कारपेट पर खाना गिरा देते हैं, जिससे उस पर दाग लग जाता है। ऐसे में महिलाएं कारपेट का इस्तेमाल तब ही करती हैं, जब किसी मेहमान का घर में आना हो, क्योंकि कारपेट को साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कुछ आसान टिप्स अपनाकर कारपेट पर लगे दाग को साफ किया जा सकता है, जिससे कभी भी घर में कारपेट बिछा सकते हैं।  
टेलकम पाउडर
कारपेट पर चाय या कॉफी के निशान मिलना आम बात है। जिन घरों में मेहमानों का ज्यादा आना-जाना लगा रहता है वहां कारपेट पर चाय के निशान पाए जाते हैं। इन निशानों को हटाने के लिए टेलकम पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। चाय के निशान पर पाउडर डालें और सूखने के बाद इसे पानी से धो लें, जिससे दाग साफ हो जाएंगे।
अमोनिया 
गर्मी के दिनों में अकसर लोग डाइनिंग टेबल पर बैठने की जगह कारपेट पर बैठकर भोजन करना पसंद करते हैं, जिससे कई बार सब्जी या अचार कारपेट पर गिर जाता है। ऐसे में तुरंत पानी में अमोनिया डालें और घोल तैयार करें। इसे कारपेट के उस जगह डालें जहां दाग है। कुछ देर इस घोल को निशान पर ही रहने दें और फिर पानी से धो लें। इससे दाग साफ हो जाएंगे।
सिरका 
कई बार कारपेट पर कोल्ड ड्रिंक गिर जाती है, जिससे निशान पड़ जाते हैं, ऐसे में उस दाग को हटाने के लिए सिरके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पानी में सिरका डालकर घोल बनाएं और इसे निशान पर डालकर हल्का रगड़ें। निशान के हट जाने पर उसे साफ पानी से धो लें। यह उपाय चादर पर लगे कोल्ड ड्रिंक के दाग को साफ करने के लिए भी कारगार है।
नींबू 
कारपेट जब थोड़ा पुराना हो जाता है, तो उस पर अजीब निशान पड़ जाते हैं, जो धोकर भी साफ नहीं होते। ऐसे में उन दागों पर नींबू रगड़ें और इसके बाद कारपेट को सफेद ब्लॉटिंग पेपर से साफ करें। इससे काफी हद तक निशान हट जाते हैं।