Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

राजस्थान

अजमेर दरगाह में कल पढ़ी जाएगी जुम्मे की बड़ी नमाज

Posted at: Mar 22 2018 5:10PM
thumb

अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 806वें सालाना उर्स के अवसर पर आज जुम्मे की बड़ी नमाज अदा की जाएगी। छह दिवसीय उर्स के दौरान इस जुम्मे पर नमाज में शरीक होने के लिए जायरीनों के आने का सिलसिला जारी है। जायरीनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन सतर्क है।    

जुम्मे की नमाज में एक लाख से ज्यादा जायरीनो के भाग लेने की संभावना है। दरगाह परिसर एवं मेला क्षेत्र में गुरुवार को जायरीनो का दबाव बढ़ने से उर्स की रौनक और ज्यादा परवान चढ़ गई। दरगाह के मुख्य बाजार के अलावा दिल्ली गेट, अंदरकोट, सोलखंबा, मीना बाजार, रामप्रसाद घाट, कायड़ विश्राम स्थली आदि विभिन्न स्थानों पर देशभर के विभिन्न प्रांतों के जायरीन पहुंच चुके हैं। गरीब नवाज की बारगाह में चादर चढ़ाने का सिलसिला भी जारी है और दरगाह परिसर स्थित छोटी देग पकाई जा रही है जिसे देखने व उसका तवर्रूक प्राप्त करने में जायरीनों में खासा उत्साह है। दरगाह क्षेत्र परिसर ख्वाजा की शान में कव्वालियों का दौर जारी है।