Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

इजराइल फूलों की खेती के लिए मध्यप्रदेश में खोलेगा केंद्र

Posted at: Mar 22 2018 8:05PM
thumb

भोपाल। मध्यप्रदेश में इजराइल के सहयोग से फूलों की खेती और सिट्रस फ्रूट (खट्टे फल) के लिए दो उत्कृष्टता केंद्र खोलने के प्रस्ताव केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इजराइल के काउंसल जनरल याकोव ंिफकेलस्टीन ने यहां मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि फूलों की खेती के लिए सीहोर और सिट्रस फ्रूट के लिए शाजापुर में उत्कृष्टता केंद्र खोलना प्रस्तावित है। ंिफकेलस्टीन यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट करने आए थे। उन्होंने कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन और मुख्य सचिव बी पी सिंह से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया कि भारत और इजराइल पहले से ही देश में 26 उत्कृष्टता केंद्र चला रहे हैं।
 
इन गैर व्यवसायिक केंद्रों का उद्देश्य तकनीकी ज्ञान और खेती के बेहतर तरीकों को साझा करना है। इसमें राज्य और केंद्र सरकार जमीन और इजराइल तकनीकी विशेषज्ञता उपलब्ध कराती है। ंिफकेलस्टीन ने श्री चौहान और बिसेन को इजराइल के भ्रमण और तेल अवीव में 8 से 10 मई तक होने वाली 20वीं अंतरराष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी 'एग्रीटेक-2018' में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में इजराइल में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए उठाए गए नवाचारों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत और इजराइल चाई, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और आतंकवाद जैसे क्षेत्रों में एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं।