Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

दिल्ली

सिक्ख दंगे: दिल्ली हाई कोर्ट ने सज्जन को जारी किया नोटिस

Posted at: Mar 23 2018 10:40AM
thumb

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में हुए सिक्ख विरोधी दंगों को लेकर कांग्रेस के नेता उनके प्रकोप से बच नहीं पा रहे हैं। दिल्ली में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार सिंह को इन दंगों में सजा दिलाने के लिए सिक्ख संगठन हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
इन दंगों के संबंध में दिल्ली न्यायालय को हाल ही में एक व्यक्ति का पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें एक सीडी भी है। इस सीडी में अभियुक्त द्वारा अपना अपराध स्वीकार कर लिया गया है। हाई कोर्ट में इस संबंध में एक नोटिस जारी किया और सज्जन से जवाब दायर करने को कहा है। मामले की सुनवाई 12 अप्रैल होगी। 
कुमार के अधिवक्ता अनिल शर्मा के अनुसार, तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1 नवंबर 1984 को दिल्ली छावनी के राज नगर क्षेत्र में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या के एक दोषी की फाइल से कमेटी का पत्र और सीडी जोड़ी गई। मामले में पूर्व कांग्रेसी पार्षद बलवान खोखर, सेवानिवृत्त नौसैन्य अधिकारी कैप्टन भागमल, गिरधारीलाल व दो अन्य को दोषी ठहराया गया।
कुमार को निचली अदालत ने किया था बरी
कुमार को निचली अदालत ने इस मामले में बरी किया था। राज नगर क्षेत्र में पांच सिक्खों की हत्या मामले में कुमार को बरी करने के खिलाफ सीबीआई की अपील पर सुनवाई के दौरान पीठ के सामने पत्र और सीडी रखी गईं। हालांकि पीठ ने कमेटी के पत्र और सीडी को अलग करके उन्हें जनहित याचिका में बदला और इस पर सीबीआई तथा कांग्रेसी नेता को नोटिस जारी करके सुनवाई की अगली तारीख 12 अप्रैल को उनसे जवाब मांगा है।