Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

राजस्थान

जानिए एक व्यापारी से किस एवज में सरकारी मुलाजिम ने मांगी रिश्वत

Posted at: Mar 23 2018 4:37PM
thumb

बीकानेर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो ने संगरिया नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के बीकानेर संभागीय मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी प्रकाश जैन ने संगरिया में धर्मकांटा स्थापित किया था। इसी को लेकर संगरिया नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी संदीप कुमार विश्नोई ने उसे नोटिस जारी करके इस मामले को रफा-दफा करने की एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग रखी। इसकी शिकायत प्रकाश द्वारा ब्यूरो के हनुमानगढ़ कार्यालय में करने के बाद सत्यापन कराने पर अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई।

विश्नोई ने बताया कि इस पर ब्यूरो ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेशनाथ सिद्ध के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए प्रकाश को 50 हजार रुपये देकर संदीप कुमार के पास भेजा। संदीप कुमार ने उक्त राशि नगर पालिका में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विनोद को दिलवा दिये। इस पर ब्यूरो ने दबिश देकर विनोद से रिश्वत की राशि बरामद करके संदीप और विनोद को गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो की आगे कार्रवाई जारी है।