Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

अमरिन्दर ने लोगों को नशे के विरुद्ध दिलाई शपथ

Posted at: Mar 23 2018 6:46PM
thumb

जालंधर। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जालंधर के हजारों लोगों को नशे के विरुद्ध लड़ाई की शपथ दिलाई। सांसद चौधरी संतोष सिंह, विधायक सुशील कुमार रिंकू, मंडलायुक्त राज कमल चौधरी, जिला उपायुक्त वरिन्दर कुमार शर्मा, पुलिस आयुक्त पी.के सिन्हा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह भुल्लर की उपस्थित में ज़िले के ड्रग एव्यूज प्रीवेंशन ऑफिसर (डैपो) को कैप्टन सिंह ने वीडियो कांफ्रेंस से माध्यम से कसम दिलवाई।

इस अवसर पर चौधरी संतोष सिंह ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की तरफ से उठाया गया ऐतिहासिक कदम है जो युवाओं को सही दिशा देने का काम करेगा। जिला उपायुक्त वरिन्दर कुमार शर्मा ने कहा कि डैपो के अंतर्गत पंजीकृत व्यक्ति जहां पीड़तिों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे वहीं इनकी तरफ से पंजाब सरकार को फीडबैक भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 18 साल से ज्यादा आयु का कोई भी व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा कर समाज की सेवा कर सकता है।