Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

गुजरात

अमेंडमेंट बिल के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे बिजली कर्मचारी

Posted at: Apr 4 2018 5:00PM
thumb

मथुरा। इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2014 और निजीकरण का विरोध कर रहे बिजली अभियंताओं और कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि प्रस्तावित विधेयक को वापस न लेने की दशा में वे संसद के मानसून सत्र के दौरान एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे। 
नेशनल को-आॅर्डिनेशन कमेटी आॅफ इलेक्ट्रिसिटी इम्पलॉईस एंड इन्जीनियर्स (एनसीसीओईईई) के आह्वान पर दिल्ली में मंगलवार को सम्पन्न हुयी रैली में पारित प्रस्ताव में यह निर्णय लिया गया। रैली में भाग लेने के बाद लखनऊ लौटते समय आॅल इण्डिया पॉवर इन्जीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे ने यहां पत्रकारों को  बताया कि हड़ताल की तारीख जून के प्रारंभ में राजधानी दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस में तय करके घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों के चल रहे आंदोलन का पूर्ण समर्थन करते हुए प्रस्ताव में चेतावनी दी गई है कि यदि उप्र सरकार ने किसी भी कर्मचारी का दमन या गिरफ्तारी की तो देश भर के बिजली कर्मचारी व अभियन्ता सीधी कार्रवाई करने को मजबूर होंगे। रैली में आॅल इण्डिया पॉवर इन्जीनियर्स फेडरेशन, आॅल इण्डिया फेडरेशन आॅफ पॉवर डिप्लोमा इंजीनियर्स, इलेक्ट्रिसिटी इम्पलॉईस फेडरेशन आॅफ इण्डिया (सीटू), आॅल इन्डिया फेडरेशन आॅफ इलेक्ट्रिसिटी इम्पलॉईस (एटक), इण्डियन नेशनल पावर वर्कर्स फेडरेशन (इन्टक), आॅल इन्डिया पावरमेन्स फेडरेशन के प्रमुख कर्मचारी नेताओं ने भाग लिया।