Tuesday, 16 April, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

प्रेगनेंसी में भी दिखेंगी स्टाइलिश, अपनाएं ये फैशन टिप्स

Posted at: Apr 9 2018 9:19AM
thumb

जब महिलाएं प्रेगनेंट हो जाती है तो कपड़ों को लेकर परेशानी होती है कि क्‍या पहने क्‍या न पहने। जरूरी नहीं की प्रेगनेंट होने के बाद आप ढीले ढाले सूट या हाउस कोट को ही पहने रहें। हम आपको कुछ फैशन फंडे बता रहें है जिससे आप स्‍टाइलिश बनी रह सके। 
 
रंग और पेटर्न 
गर्भावस्था के समय गहरे रंगों के साथ ही घुटने से नीचे तक के कुर्ते ज्यादा खिलते हैं। सीधी लाइनों वाला पेटर्न या ऊपर से नीचे तक आने वाले प्रिंटेड कुर्ते थोडा स्लिम दिखाने में मदद करते हैं। 
 
कॉटन शर्ट
कॉटन शर्ट हमेशा से ही सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला आउटफिट है। प्रेगनेन्सी के दौरान यह आरामदायक रहता है। कलरफुल इनर के साथ इसे बटन खोल कर पहना जा सकता है जिससे बेचैनी नहीं होती और स्टाइलिश भी लगता है। 
 
वि-शेप नेक 
प्रेगनेन्सी के दौरान वजन में वृद्धि के साथ स्तनों का आकार भी बढ जाता है। इसे थोडा शेप में दिखाने के लिए वि शेप नेक ड्रेसेस पहनना ज्यादा सही रहता है। ऎसे आउटफिट से स्तनों का आकार नियमित साइज से कम लगता है।
 
लैट स्लीपर्स या शूज 
कपडों का निखार स्लीपर्स के साथ ही निखरता है। प्रेगनेन्सी के वक्त फ्लैट चप्पल ही आरामदायक और सेफ भी रहती है