Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

खेल

पृथ्वी शॉ ने पहले ही आईपीएल मैच में रचा नया इतिहास

Posted at: Apr 24 2018 4:25PM
thumb

नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम सोमवार को अपने घर में खेले गए सीजन के पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से 4 रन से हार गई। ये इस सीजन में 6 मैचों में दिल्ली की पांचवीं हार है और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। 
किंग्स इलेवन पंजाब ने फिरोजशाह कोटला में खेले गए इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन ही बना सकी और मैच 4 रन से गंवा बैठी।
दिल्ली की टीम भले ही इस मैच में हार गई हो लेकिन उसके युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने इस मैच में अपना आईपीएल डेब्यू करते हुए नया इतिहास रच दिया। दरअसल इस मैच में खेलने के साथ ही पृथ्वी शॉ आईपीएल इतिहास में सबसे युवा ओपनर बन गए। पृथ्वी शॉ ने 18 साल 165 दिन की उम्र में दिल्ली की ओपनिंग करते हुए ये उपलब्धि हासिल की। शॉ ने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2016 में 18 साल 212 दिन की उम्र में ये रिकॉर्ड बनाया था