Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

खेल

शहजार रिजवी ने रजत से चांगवान में खोला भारत का खाता

Posted at: Apr 25 2018 11:44AM
thumb

नई दिल्ली। विश्व रिकॉर्डधारी भारतीय निशानेबाज शहजार रिजवी ने चांगवॉन इंटरनेशनल शूटिंग रेंज में मंगलवार को आईएसएसएफ वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन दूसरे चरण में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता जो टूर्नामेंट में भारत का पहला पदक भी है। 
शहजार का प्रदर्शन अपनी 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शानदार रहा और वह मात्र 0.2 अंक के अंतर से स्वर्ण पदक से चूके और दूसरे स्थान पर रहकर उन्हें रजत पदक मिला। रूस के आर्टेम चेर्नोसोव को स्वर्ण और बुल्गारिया के सामुइल डोनकोव को कांस्य पदक मिला। 
24 शॉट के फाइनल में शहजार फाइनल शॉट में 0.2 अंक से रूसी खिलाड़ी से पिछड़ गए जबकि दोनों का स्कोर एक समान 10.0 रहा। आर्टेम ने 240.0 के स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि भारतीय निशानेबाज का कुल स्कोर 239.8  रहा। सामुइल 22वें शॉट के बाद कांस्य पदक के लिए पिछड़ गए और 217.1 के साथ तीसरे नंबर पर रहे। पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कई बड़े नामों के साथ कुल 87 खिलाड़ियों का क्वालिफिकेशन में मजबूत फील्ड रहा। शहजार ने 600 में से 582 के स्कोर के साथ आठ फाइनलिस्टों में छठे स्थान पर रहते हुए जगह बनाई। 
स्पर्धा में अन्य भारतीय ओमप्रकाश मिथरवाल 581 अंकों के साथ 11वें और जीतू राय 575 के स्कोर के साथ 38वें नंबर पर रहे।  ओलंपिक चैंपियन वियतनाम के शुआन विन्ह होआंग 575 के स्कोर के साथ 37वें नंबर पर रहे। पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में भारत के मानवजीत सिंह संधू ने 125 में से 117 का स्कोर किया और क्वालिफिकेशन में 24वें नंबर पर रहकर सर्वश्रेष्ठ भारतीय रहे, जबकि कीनन चेनाई 115 अंकों के साथ 36वें नंबर पर रहे।