Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

खेल

IPL : मुंबई की अपने ही घर में शर्मनाक हार, हैदराबाद ने 31 रन से हराया

Posted at: Apr 25 2018 11:52AM
thumb

मुंबई। आईपीएल 11 का यह सीजन अपने रोमांचक मैचों के लिए लगातार पहचान बनाता जा रहा है। हर मैच की तरह इस मैच का नतीजा भी अंतिम पलों में जाते-जाते एक बार फिर बदल गया। मुंबई इंडियंस का खराब खेर इस मैच में भी जारी रहा। कप्तान रोहित शर्मा भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके। इस कम लो स्कोरिंग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से मात दी। इस सीजन में मुंबई की यह 6 मैचों में 5वीं हार है। हैदराबाद की टीम ने भले ही इस मैच में इस सीजन का अपना सबसे कम स्कोर खड़ा किया था, लेकिन उसके बोलर्स ने इसे भी शानदार ढंग से बचा लिया।
इस मैच में मुंबई के लिए टारगेट सरल दिख रहा था, लेकिन मुंबई के बल्लेबाजों पर सनराइजर्स के बोलर्स ने शुरूआत से ही नकेल कसने का प्लान बनाया, जो कामयाब रहा। पहले इविन लुइस (5) संदीप शर्मा की बॉल पर मनीष पांडे को कैच दे बैठ, तो अगली 7 गेंदों बाद इनफॉर्म बल्लेबाज ईशान किशन (0) अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे कि उन्हें मोहम्मद नबी ने अपना शिकार बना लिया।
इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (2) शाकिब अल हसन की बॉल पर गलती कर गए और स्लिप में खड़े शिखर धवन ने उनका कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। इस तरह मुंबई की टीम ने 21 रन जोड़ने तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। मुंबई ने 21 रन जोड़ते-जोड़ते 3 विकेट गंवा दिए। यहां क्रुणाल पंड्या सूर्यकुमार यादव का साथ देने आए। दोनों ने पहले लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला और फिर नजरे जमाने के बाद चौके बरसाने शुरू कर दिए।
सूर्यकुमार यादव ने 8वां ओवर फेंक रहे मोहम्मद नबी की बॉल पर 2 चौके जड़े और इसके अगले ओवर में क्रुणाल पंड्या ने सिद्धार्थ कौल के ओवर में 3 चौके जड़कर मुंबई का स्कोर 9 ओवर में 50 पर पहुंचा दिया। दोनों ने मुंबई की पारी को अच्छे से संभाल लिया था, कि 12वें ओवर में राशिद खान ने क्रुणाल (24) को आउट कर दिया। यहां अंपायर ने इसे आउट नहीं दिया था, लेकिन राशिद रेफरल की मांग की और टीवी अंपायर ने उनकी इस मांग को सही पाया। 
क्रुणाल के आउट होने पर मुंबई के अनुभवी खिलाड़ी पोलार्ड (9) मैदान पर पहुंच गए। पोलार्ड ने दबाव मिटाने के लिए जल्दी ही एक छक्का भी जड़ दिया, लेकिन चालाक लेग स्पिनर राशिद खान ने जल्दी ही उन्हें स्लिप पर खड़े शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराकर उनकी पारी का यहीं अंत कर दिया। यह मुंबई 5वां झटका था, जो उसे 73 के कुल स्कोर पर लगा। 
सिद्धार्थ कौल ने एक ही ओवर में किए दो शिकार
अब मुंबई के पुछल्ले बल्लेबाज मैदान पर आ चुके थे। 16वें ओवर में सिद्धार्थ कौल ने मोर्चा संभाला और इस ओवर में उन्होंने 2 विकेट अपने नाम कर लिए। पहले कौल ने मिशेल मेकलेनगन (0) बिना खाता खोले आउट किया, फिर मयंक माकंर्डेय (1) को पविलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह मुंबई की टीम को यह 8वां झटका लग गया।
हैदराबाद की पारी का रोमांच
इससे पहले हैदराबाद की टीम इस मैच में 118 रन पर आॅल आउट हो गई। यह इस सीजन में उसका सबसे कम स्कोर रहा। हैदराबाद की टीम इस मैच में सिर्फ 18.4 ओवर ही खेल पाई और कप्तान केन विलियमसन (29) और यूसुफ पठान (29) के अलावा कोई भी बल्लेबाज उसके लिए इस मैच में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाया। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले हैदराबाद को पहले बैटिंग का न्योता दिया। मुंबई के बोलर्स ने मेहमान टीम को निरंतर अंतराल पर एक के बाद एक झटके देकर अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। इस मैच में टक के लिए मिशेल मेकलेनगन, हार्दिक पंड्या और मयंक माकंर्डेय ने 2-2 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और मुस्तफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। हैदराबाद के 2 खिलाड़ी (शाकिब अल हसन और सिद्धार्थ कौल) इस मैच में रन आउट हुए।
हैदराबाद के लिए इस मैच में चोट के बाद वापसी कर रहे शिखर धवन ने कैप्टन केन विलियमसन के साथ पारी की शुरूआत की। मैच के दूसरे ओवर में एक बार फिर शिखर को बॉल ने परेशान किया। मिशेल मेकलेनगन की एक बॉल उनके पैर पर जा लगी, शिखर एक बार फिर दर्द में दिखे और अगली ही बॉल पर वह बोल्ड हो गए। यहां ऋद्धिमान साहा (0) पारी संभालने आए, लेकिन वह भी इसी ओवर में विकेटकीपर को कैच देकर चलते बने। यहां 20 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवाकर सनराइजर्स की टीम दबाव में घिर गई।
इसके बाद मनीष पांडे केन विलियमसन का साथ देने आए। मनीष बढ़िया लय में दिखाई दे रहे थे और उन्होंने आते ही कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर टीम से दबाव हटाने के लिए 3 बेहतरीन चौके लगाए। लेकिन हार्दिक पंड्या की एक गेंद पर वह गलती कर गए और कवर्स पर खड़े रोहित शर्मा ने इसे कैच करने में कोई गलती नहीं की।
इस तरह 44 के स्कोर पर सनराइजर्स ने मनीष (16) के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। मनीष के बाद हैदराबाद शाकिब उल हसन पर अपनी उम्मीदें टिका रहा था कि केन विलियमसन के साथ रन दौड़ने में वह गच्चा खा गए। पहले विलियमसन ने शाकिब को नॉन स्ट्राइक एंड से दौड़ने के लिए बुलाया और फिर जोखिम भांपकर उन्हें वापस भेज दिया। आधे रास्ते में पहुंच चुके शाकिब (2) को सूर्यकुमार यादव ने रन आउट कर पविलियन भेज दिया।